दरभंगा। जूनियर डीपीएस मिलान चौक में आज स्कूल के 4 वा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता डांस कंपटीशन क्विज कंपटीशन और ड्रामा के साथ कुल 35 प्रकार के प्रोग्राम हुआ जिसमें कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
src=”https://maithilinewsnetwork.com/wp-content/uploads/2022/02/Screenshot_2022-02-27-13-58-48-54-300×135.jpg” alt=”” width=”300″ height=”135″ class=”alignnone size-medium wp-image-3144″ />
मुन्नी देवी महापौर के साथ डॉक्टर इंदिरा झा एचओडी इंग्लिश सीएम आर्ट कॉलेज अजय ठाकुर डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स सीएम साइंस कॉलेज जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि के हाथो किया गया। जिसमे स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ यादव प्रिंसिपल स्नेहा प्रकाश ठाकुर सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथी सभी स्कूल टीचर भी कार्यक्रम संचालन में शामिल हुईं सपना रानी, जेबा जबिन, रिंकू झा, महालक्ष्मी कुमारी, मिंटू मिश्रा, सवीबा परवीन, अर्चना कुमारी, दीपाली आनंद, रिचा कुमारी, स्नेह लता कुमारी, सभी शामिल हुई।