स्मृति दिवस सह श्राद्ध भोज में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय शामिल हुए।
#MNN@24X7 दरभंगा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ईश्वरीय प्रसाद के निधन के बाद उनके आवास कांटि फैक्ट्री, कुम्हरार, पटना में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। गौरतलब है कि प्रोफेसर ईश्वरीय प्रसाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना की सदस्या प्रोफेसर उषा प्रसाद के पिता थे। प्रोफेसर ईश्वरीय प्रसाद समाजवादी धारा के प्रखर चिंतक एवं वक्ता थे। छियानवे वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। 1990 के आसपास वे जे.एन.यू. से सेवानिवृत् हो गये थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे समाजवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। उनके निधन से समाजवादी विचारधारा के एक सर्वमान्य सक्रिय विचारक का निधन हो गया।
इस अवसर पर रविवार को उनके आवास पर आयोजित स्मृति दिवस सह श्राद्ध भोज के अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी, सदस्य क्रमशः डॉ. उपेन्द्र वर्मा, बी.एल. विश्वास, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय एवं ललित नारायण, मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव एवं सक्रिय शिक्षाविद् सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. इंदु भारती, मिथिलेश , राहुल कुमार आदि उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।