जोगी चौक पर स्थायी पुलिस कैंप बनाने की गारंटी करो – भाकपा-माले ।

जोगी चौक के व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी करो – भाकपा-माले ।

उजियारपुर , 19 अगस्त 2022 । प्रखंड के गावपुर पंचायत अन्तर्गत जोगी चौक पर विकास किराना स्टोर में कल देर रात लूट की वारदात के खिलाफ और जोगी चौक के व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी करने करने, घुस लेकर झूठा मुकदमा दर्ज करने पर रोक लगाने, मुकदमा दर्ज करने के बदले घुस वसूलने पर रोक लगाने, भ्रष्ट जनप्रतिनिधि और शराब के कारोबारी को संरक्षण देने पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा – माले ने उजियारपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया ।

प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोगी चौक के व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी करने के लिए स्थायी पुलिस कैंप बनाने की मांग किया है। भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उजियारपुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है आए दिन आम आदमी राह चलते अपराधियों के द्वारा लूट की घटना का शिकार हो रहे हैं। पूरे थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

पुतला दहन में अर्जुन दास, रोहित कुमार पासवान,तीलो कुमार तीलक सदा , राजीव कुमार सिंह, वालेश्वर सहनी,सानेलाल सिंह,मनोज कुमार सिंह, प्रदीप सहनी, महेश प्रसाद सिंह, मुकेश सहनी, ललित कुमार सहनी, लालबहादुर दास,मो० सलीम,इनौस प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, प्रखंड सचिव राहुल राय, देवेन्द्र राय, विजय कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, सुनील कुमार सहनी, कुन्दन कुमार सहनी सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद थे ।