#MNN@24X7 दि स्पॉटलाईट थियेटर, दरभंगा द्वारा दिनांक 09-10-2022, दिन रविवार को नवरत्न मन्दिर कैम्पस, मिर्जापुर, दरभंगा में “झिलमिल झिझिया” सीजन -4 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई जिलों के विभिन्न संस्थाओं की टीमें मिथिला के पारम्परिक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था दि स्पॉटलाईट थियेटर के सचिव सागर सिंह ने बताया कि यह हमारा चौथा आयोजन है, जिसकी प्रस्तुति सायं 06:00 बजे से सायं 09:00 बजे के बीच तय किया गया है। इसमें कई संस्थाएं अपनी टीम के साथ झिझिया की प्रस्तुति देंगी। इस अवसर पर शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
सागर सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि विगत तीनों आयोजन की भांति मिथिलावासी इस आयोजन में भी भारी संख्या में सम्मिलित होकर झिझिया का आनंद लेंगे साथ ही इस आयोजन को सफल भी बनायेंगे। इस अवसर पर शहर के तमाम मीडियाबंधु भी उपस्थित रहेंगे।