-सीडीओ ने अभियान को सफल बनाने के लिये निजी चिकित्सकों से की अपील

-कार्यक्रम के दौरान बेहतर काम करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

दरभंगा,26 जुलाई । प्रोग्रैमेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (पीएमटीपीटी) कार्यक्रम की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन वर्ल्ड विज़न कार्यालय में किया गया. इसमें सभी प्रखंडों के टीपीटीसी समन्वयक, फील्ड ऑफिसर एबं टेलीकॉलर उपस्थित हुए. मौके पर सीडीओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक टीपीटीसी समन्वयक के द्वारा कुल 2129 पलोमरी टीबी मरीज के यहां कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग क गयी है. इस कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 7838 लोगों की का स्क्रीनिंग की गयी , जिसमें कुल 719 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए .

इसमें टीबी की जांच के उपरांत कुल 62 टीबी के बैक्टरिया पाए गए, साथ ही कुल 5491 लोगों की एक्सरे की जांच करायी गयी. बताया कि वर्तमान में कुल 5969 लोगों को टीपीटी से जोड़कर उन्हें आईएनएच की दवा दी जा रही है, ताकि भविष्य में उन्हें टीबी से मुक्ति मिल सके.

2025 तक टीबी उम्नूलन को ले चलाया जा रहा अभियान–

डॉ सिंह ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय रणनीति 2017- 25 के अनुसार टीबी उन्मूलन के लिए लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए प्रोग्रैमेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (पीएमटीपीटी) योजना के अंतर्गत लेटन टीबी इंफेक्शन वाले मरीजों को चिह्नित कर उन्हें टीपीटी से जोड़ा जायेगा, ताकि उनके शरीर के अंदर पनप रहे बैक्टेरिया को एक्टिब टीबी होने से पहले समाप्त कर दिया जाए. जिससे टीबी फैलाब की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. जो टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में काफी सहायक होगा.
डॉ सिंह ने इस अभियान में निजी चिकित्स्कों को सहयोग करने की अपील की.

सरिता पॉल को चुना गया एक्सरे चैंपियन ऑफ मंथ-
इस अवसर पर सबसे अधिक एक्सरे करने के लिये टीपीटीसी विकास कुमार एबं सरिता पॉल को एक्सरे चैपिंयन ऑफ द मंथ के लिये पुस्कृत किया गया. साथ ही अच्छे प्रदर्शन के लिए टीपीटीसी अभिषेक मंडल, जनार्दन प्रसाद, पिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार एबं संजय कुमार को सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट लीड चन्दन कुमार के द्वारा की गई .

मौके पर सुपरवाइजर आदर्श सिंह, एमआईएस धीरज यादव, फील्ड ऑफिसर चन्दन कुमार, राजीव झा, टीपीटीसी रजनीश दत्ता, रजनीश मेहता, चंद्रशेखर मिश्रा, आशीष मसीह एबं रश्मि कुमारी आदि उपस्थित थे.