दरभंगा: पुलिस डाल डाल तो शराब कारोबारी पात पात। दरभंगा में इन दिनों कुछ ऐसा ही कहावत चरितार्थ होता दिख रहा है। पुलिस के लाख सख्ती के दावों के बीच शराब कारोबार रुक नही रहा है। कारोबार केलिए शराब कारोबारी रोज नये नये तरीके ईजाद कर रहे हैं। सोमवार को जिले के पतोर ओपी क्षेत्र से कुछ ऐसा ही मामला एकबार फिर सामने आया है।
दरअसल, पतोर ओपी की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के अम्मापट्टी गांव के बरौर चौक के निकट एमपी07एचबी-4206 नम्बर की ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रैक के ऊपर लकड़ियां लदी थीं लकड़ियों के नीचे ट्रक में एक तहखाना बना हुआ था। इस तहखाने की जब पुलिस द्वारा तलाशी की गयी तो भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
ट्रक से जब सारे कार्टून को निकाला गया तो कुल 387 कार्टून में ब्रांड ट्रू गोल्ड कम्पनी की 9444 शराब की बोतलें बरामद हुई। पकड़े गए शराब की कुल मात्रा 3457 लीटर बतायी जाती है।
शराब के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान केवटी थानाक्षेत्र के महेशपट्टी निवासी ललित कुमार यादव, सदर थानाक्षेत्र के काकरघट्टी निवासी पंकज यादव एवं सोनकी ओपी क्षेत्र के सोनकी निवासी राजा कुमार साह के रूप में हुई है।
शराब कहाँ से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल सकी है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ करके मामले का उदभेदन करने में लगी है।