दलित – महादलित टोले में साफ – सफाई का विशेष व्यवस्था का प्रबंध करें प्रशासन – हरि पासवान।
छठ घाट के साफ – सफाई में भी हो रहा खानापूर्ति, सभी घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का युद्धस्तर पर हो छिड़काव – माले
#MNN@24X7 डरहार (बहादुरपुर), 27 अक्टूबर। बहादुरपुर प्रखंड के डरहार के महादलित टोले में डायरिया के बढ़ते प्रकोप के बीच पूर्व कार्यकारी प्रमुख सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हरि पासवान ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की उनके जल्द स्वस्थ्य होने कामना और उनके इलाज में लगे डाक्टरों से बेहतर इलाज की अपील किए।
उन्होंने आगे कहा कि दलित -महादलित टोले की सफाई में प्रशासन के स्तर पर बड़े पैमाने पर उपेक्षा का ही परिणाम डरहार सदा टोले में डायरिया के प्रकोप हैं। उन्होंने कहा कि नहर के पक्कीकरण के दौरान महादलित टोले के पास ही नाले के गंदे पानी को रोक कर जाम कर दिया। उन्होंने मांग किया कि दलित-महादलित टोले में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन करें इसमें उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन छठ घाट के साफ-सफाई में खानापूर्ति ही कर रही हैं। प्रखंड प्रशासन की छठ घाट के साफ -सफाई व युद्ध स्तर पर बीलचिंग पाउडर के छिड़काव का व्यवस्था करने की भी मांग किया गया।