*दिव्यांगों को ससमय न्याय दिलाने के लिए रहे प्रतिबद्ध : उज्ज्वल कुमार*

*डालसा को दिलाई नई पहचान, जावेद आलम का कार्यकाल रहेगा अविस्मरणीय*

*महकमे के लिए बने प्रेरणाश्रोत*

दरभंगा, 28 मई 2022 :- दिव्यांगों को ससमय न्याय दिलाने के लिए रहे प्रतिबद्ध, डालसा को दिलाई नई पहचान, जावेद आलम का कार्यकाल रहेगा अविस्मरणीय, महकमे के लिए बने प्रेरणाश्रोत। उक्त बातें नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोशियेशन की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद आलम के स्थानांतरण पर की गई विदाई समारोह के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कही ।

आगे श्री कुमार ने कहा कि कामेश्वरी प्रिया पूअर होम अवस्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विधालय में दिव्यांगों को नजदीक से देखकर उनकी समस्याओं का अनुभव करते हुए उनके समुचित निदान के लिए हरसंभव प्रयास किया।
साथ ही कुशेश्वरस्थान प्रखंड के तिलकेश्वर पंचायत में हुए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति में दिव्यांग अभ्यर्थी के साथ की गई घोर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेने को विरल बताया।
          
सचिव जावेद आलम द्वारा इस विषय को गंभीरता से लिए जाने एवं तत्क्षण जिलाधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराने को रोमांचकारी क्षण बताया।
         
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों पर बल दिया।

कर्तव्यनिष्ठा का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि दरभंगा में अपने अंतिम कार्यदिवस तक सुदूर देहात जा कर विधिक सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे।
श्री आलम के बेतिया स्थानांतरण के अवसर पर उज्जवल कुमार ने कार्यालयी प्रकोष्ठ में मिथिला पेंटिंग युक्त पाग,चादर एवं डायरी से सम्मानित करते हुए उनके अगले पड़ाव को इससे भी अधिक समृद्ध एवं आकर्षक रहने की शुभकामना दी।

अंत में उज्ज्वल कुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बेतिया के नागरिकों के लिए यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि उन्हें इस प्रकार के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मिल रहे हैं।