दरभंगा। स्थानीय दोसा ( राजस्थान ) पुलिस प्रशासन एवं माफिया गठजोड के कारण आत्महत्या को मजबुर हुई डाॅ.अर्चना शर्मा के समर्थन मे दरभंगा आई एम ए ने एक आकस्मिक बैठक की । इस बैठक मे आई एम ए अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार ने दुःखद घटना कि कडे शब्दो मे भर्त्सना की ।उन्होने उपरोक्त घटना को स्थानीय प्रशासन एवं अपराधी तत्वो के गठजोड का परिणाम बताया । आई एम ए सचिव सह प्रवक्ता डा.आमोद कुमार झा ने चिकित्सको के प्रति बढ़ रहे शोषण ,उत्पीड़न व अपराधिक घटना पर गहरी चिंता एवं संवेदना व्यक्त किया ।
आक्रोशित एवम गमगीन चिकित्सकी को सम्बोधित करते हुए डा.आमोद झा ने सभी सरकारो से माँग किया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भी मामला दर्ज होना चाहिए ।निगलीजेन्स के आरोपी चिकित्सको के मामले मे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत किसी चिकित्सक पर धारा 304 के तहत ही मामला दर्ज करना चाहिए न कि धारा 302. सरकार ,प्रशासन व समाज जबतक चिकित्सको के प्रति सकारात्मक एवं सहयोगात्मक रवैया नही अपनाता है तबतक सुदुर ग्रामीण इलाका मे योग्य चिकित्सको कि सेवा तो दुर ; शहर मे भी इमर्जेंसी मरीजो का ईलाज मिलना मुश्किल हो जाएगा ।
शोक सभा के अंत मे चिकित्सको ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी तथा प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए । अन्त मे सभी चिकित्सकगण मौन होकर केण्डल मार्च का आयोजन कर दिवंगत डा.अर्चना शर्मा तथा प्रभावित परिवार के प्रति शोक संवेदना एकजुटता एवं कृतज्ञताछ प्रकट किया ।
आज इस शोक सभा मे डा.राजन ,डा . कन्हैया झा डा.भरत कुमार, डा. हरिदामोदर सिह ,डा.शीला साहु ,डा.ओम प्रकाश, डा.शालिनी भारती , आदि सहित दर्जनो चिकित्सको ने अपनी भावना व्यक्त की ।