#MNN@24X7 दरभंगा-10 अगस्त, जाले के रेवढा निवासी वर्तमान में मौलागंज में मकान बनाकर रह रहे डीएमसीएच के पूर्व अध्यापक व समाजसेवी मोहम्मद हमीदुज्जोहा साहेब का 8 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके शुभचिंतकों, रेवढा पंचायत व जाले एवं जिला वासियों में शोक की लहर फैल गई। ज्ञात हो कि हमीदुज जोहा एक अच्छे अध्यापक के साथ-साथ हमेशा समाज के लिए अपना सर्वत्र योगदान देने वालों में से थे। वे लगातार सुदूर देहात इलाके में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, रोजगार के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने 1962 ईस्वी से लेकर 1999 ईस्वी तक डीएमसीएच में एक अध्यापक की भूमिका में रहे।
.
उन्होंने अपने पीछे पूरे भरे पूरे परिवार को छोड़कर गये है। उनके पीछे चार पुत्र व चार पुत्री है। सभी पुत्री गृहिणी हैं व बड़े पुत्र डॉ इम्तियाज जावेद चिकित्सा पदाधिकारी, मझले पुत्र डॉक्टर शफीउल्लाह उर्फ चमन पुपरी के चर्चित दंत चिकित्सक के साथ-साथ रेवढा पंचायत के मुखिया भी है सझले पुत्र सीतामढ़ी में चर्चित बच्चों के डॉक्टर है। वही सबसे छोटे पुत्र मो० नजीउल्लाह कुशल इंजीनियर है। उनके सभी दामाद बेहतर क्षेत्र में कम कर रहे हैं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष व मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, एआईएसएफ के राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, जिला सचिव शशिरंजन, जिला अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी, मो० अशरफ सहित दर्जनों सामाजिक शैक्षणिक व चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।