दरभंगा। जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला स्थित अस्पताल में कल उस समय बवाल हुआ। जिस समय मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि ईलाज करवा रही महिला की अपने बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मृत्यु हो चुकी है। यह समाचार सुनते ही बढ़ी भारी संख्या में परिजन और मोहल्लावासी डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में पहुंच गये और बवाल मचाना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सेज भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी।
हालात ऐसे हो गये की कई डॉक्टरों के साथ नर्सेज ने भी खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर लिया, नहीं तो मोहल्ले वासियों के साथ ही आक्रोशित लोगो के शिकार डॉक्टर हो सकते थे।मौके पर बेता ओपी और कोतवाली ओपी ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करवाया तथा उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही सुपरिटेंडेंट ने बातचीत के दौरान बताया की लोग इस प्रकार बवाल कर रहे थे, जिससे हमारे डॉक्टर बहुत अधिक डर गए और अपने आप को बचाने के लिए कमरे में घंटों बंद रहे।हालात ऐसे हो गये की नर्सेज और डीएमसीएच के स्टाफ अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई नर्सेज ने तो खुद को स्टाफ रूम में ही बंद कर लिया उसके बाद भी आक्रोशित लोग बवाल करते रहें।