दरभंगा, 07 सितम्बर 2022 :- मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा आज तारडीह प्रखण्ड के इजरहट्टा पंचायत का भ्रमण कर वहां संचालित नल-जल योजना, मनरेगा, इन्दिरा आवास, विद्यालय, आँगनवड़ी केन्द्रों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
   
जिलाधिकारी ने स्थानीय व संबंधित पदाधिकारियों के साथ सबसे पहले इजरहट्टा पंचायत के कुल 04 वार्डों के नल-जल योजना का निरीक्षण किया गया।
   
एक स्थल पर निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि नल से बालू आ रहा है, जिसपर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कनीय अभियंता/सहायक अभियंता से जाँच कराकर शीघ्र ही मरम्मति करायी जाए।
   
वहीं वार्ड नम्बर – 06 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल के तहत दो जलापूर्ति का कार्य किया गया है, दोनों निर्मित जलमीनार क्रियाशील एवं सुव्यवस्थित अवस्था में पाया गया, जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से जलापूर्ति के संबंध में पूछताछ की, स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति ससमय होती रहती है।
 
वहीं नली-गली योजना के अन्तर्गत बने नालियों की उन्होंने जाँच की तथा निदेश दिया कि गली का निर्माण फेवर ब्लॉक से ही कराया जाए। 
 
तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चक्का सह उच्च विद्यालय इजरहट्टा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे, मध्याह्न भोजन बना हुआ पाया गया, पठन-पाठन भी अच्छी तरह से चल रही थी, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
  
उन्होंने पंचायत के आँगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ बच्चें उपस्थित थे, मध्याह्न भोजन भी दिया जा रहा था, किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं पायी गयी। मौके पर उपस्थित आम जनता ने बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्र नियमित रूप से चल रहा है।
  
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जाँच की गयी, जाँच में सभी पंजी दुरूस्त पाया गया। ग्राहकों के द्वारा बताया गया कि 03 रूपये की दर से चावल एवं 02 रूपये की दर से गेहूँ उन्हें दिया जाता है।
 
इस अवसर पर भा.प्र.से के प्रशिक्षु श्री सूर्य प्रताप सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, एम.ओ., पंचायत रोजगार सेवक के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।