दरभंगा, 21 अप्रैल 2022, लोक प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा विज्ञान भवन में 15 वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मखाना कृषकों को निरंतर प्रशिक्षित कर मखाना के उद्यमियों को प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, और मार्केटिंग में लगातार प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर मखाना उत्पाद को जिले के समग्र विकास का आधार बनाने में अभूतपूर्व योगदान के लिए उत्कृष्ट जिला प्रशासन का पुरस्कार भारत के
माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्राप्त करने के उपरांत जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने दरभंगा एवं बिहार के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए तथा बिहार के वरिष्ठ पदाधिकारियों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि:-
“मखाना को एक अनूठा उत्पाद बनाने के लिए मैं दरभंगा और बिहार के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मान्यता मिल रही है। मिथिला मखाना उत्पादकों/किसानों, कुशल श्रम संसाधनों, उत्पादकों, कृषक उत्पाद संगठनों/ कृषक उत्पाद कंपनियों/स्वयं सहायता समूहों/उत्पादक समूहों, विक्रेताओं, सहयोगी अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने *एक जिले एक उत्पाद* के माध्यम से समग्र विकास में कड़ी मेहनत की और अपना योगदान दिया।
बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद।
22 Apr 2022