#MNN@24X7 दरभंगा, निवर्तमान डीडीएम नाबार्ड दरभंगा श्रीमती आकांक्षा को कृषि विज्ञान केंद्र में दी गई भावभीनी विदाई। ज्ञात हो कि डीडीएम नाबार्ड आकांक्षा विगत 6 वर्षों से दरभंगा जिले में कार्यरत थी और उनकी पदस्थापना लखनऊ नाबार्ड मुख्यालय में हुई है। नए आए हुए डीडीएम नाबार्ड श्रीमती राजनंदनी को प्रक्षेत्र भ्रमण कराने के क्रम में आज अधिकारीगण कृषि विज्ञान केंद्र जाले पहुंचे थे।
इस अवसर पर केंद्र में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रीमती आकांक्षा के नाबार्ड के विभिन्न कार्यक्रमों के कुशल संचालन एवं क्षेत्र में किए गए कार्यों को सराहा। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर दिव्यांशु शेखर ने बताया की श्रीमती आकांक्षा का सहयोग एवं मार्गदर्शन नियमित कृषि विज्ञान केंद्र को प्राप्त होता रहा। साथ ही उनके विशेष प्रयास से नाबार्ड एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से कई कार्यक्रम संचालित किया गया।
उन्होंने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती आकांक्षा एवं उनके परिवार की सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर साथ आए हुए नए डीडीएम नाबार्ड का स्वागत करते हुए, उन्होंने आशा व्यक्त की नाबार्ड के सहयोग और विकास की गति कृषि विज्ञान केंद्र के साथ बना रहेगा।
श्रीमती राजनंदनी का परिचय कराते हुए श्रीमती आकांक्षा ने बताया कि श्रीमती राजनंदिनी की शिक्षा दीक्षा कृषि संकाय में है। इससे कृषि आधारित कार्यक्रमों को संचालित करने में काफी गति मिलेगी। इससे पूर्व श्रीमती राजनंदिनी रांची नवार्ड मुख्यालय में कार्यरत थी।
मौके पर डा अंजलि डा कुणाल कु पूजा डा जगपाल संजीव डा चंदन प्रगतिशील कृषक भोला प्रसाद सिंह जोगियारा धीरेंद्र कुमार बेलवाड़ा राजकिशोर चंदौंना, बबलू ठाकुर रतनपुर मौजूद थे।