#MNN@24X7 दरभंगा 17 अक्टूबर उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 204 आवेदन प्राप्त होने पर उप विकास आयुक्त द्वारा खेद प्रकट किया गया।
साथ ही उन्होंने व्यापक रूप से इस योजना का प्रचार -प्रसार करने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 12वीं पास युवक/युवतियों को जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है तथा आगे की पढ़ाई किसी कारणवश छोड़ दिए हैं, उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जाता है। साथ ही इस योजना का लाभ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र कादिराबाद दरभंगा से प्राप्त किया जा सकता है।
उप विकास आयुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, एवं डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि विकास मित्र, टोला सेवक, आँगनवाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करें।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग,डीपीएम जीविका, प्रबंधक डीआरसीसी आदि उपस्थित थे।