टीबी की जाँच व इलाज है मुफ्त, लक्षण दिखे तो जाँच जरूर कराएँ : डॉ दानिश परवेज़
दरभंगा शहर का प्रसिद्ध संस्थान दिल्ली पारामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और डीआईएमएस दरभंगा ने संस्थान परिसर से जागरूकता रैली निकाली। यह जागरूकता रैली टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने और समाज में फैली मनगढ़त भ्रांतियों को खत्म करने के उद्देश से निकाला गया।
संस्थान के उप-प्राचार्य डॉ. दानिश परवेज़ ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को संस्थान के छात्रों ने सराय सत्तार खां मोहल्ले के मुख्य मार्ग होते हुए बल्लोपुर एवं डीएमसीएच तक टीबी रोग के प्रति लोगों को प्रेरित करने लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में बताया गया कि जिन लोगों को 15 दिन से लगातार खांसी है वह अपने बलगम की जांच एवं अस्पताल में इलाज करायें । उन्होंने कहा कि टीबी रोग लाइलाज नहीं है, इसका इलाज संभव है। आज कल सीबी नेट जांच भी सरकारी अस्पताल में शुरू कर दी गई है लोगों को इस रोग के प्रति जागरुक होना चाहिए। इस अवसर पर डीपीएमआई के छात्र- छात्राएं एवं कर्मचारियों ने डीएमसीएच के टीबी विभाग का दौरा किया और इस बीमारी के बारे में वहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से विस्तृत में इस बीमारी के बारे में जाना और समझा । वहीँ डीएमसीएच में उपचाराधीन मरीजों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनका इलाज सफल रहेगा और वह जल्द स्वस्थ्य हो जायेंगे । जबकि उनके साथ आये परिजनों को भी इस बीमारी के प्रति जागरूक किया और अपने साथ उन्हें भी संकल्प दिलवाया कि वे समाज को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर अपनी सेवा देंगे ।