#MNN@24X7 दरभंगा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद, दरभंगा में प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा कलाकृतियों एवं उनमें किए गए अभूतपूर्व रंग सम्मिश्रण मनमोहक था । कुल उन्नीस दल बनाए गए थे जिसमें विविध विषयों को रेखांकित किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं का यथोचित समन्वय एवं उनके मार्गदर्शन से सभी छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क में प्रसन्नता की लहर दौड़ रही थी ।
विद्यालय में ऐसे गतिविधियों से कई सारी प्रतिभाएं उभर आती हैं। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं द्वारा “वृक्ष बचाओ, प्रदूषण भगाओ,” “चंद्रयान-3 ” “बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ” विश्व कप ” “वृक्ष संरक्षण” “G -20 वसुदैव कुटुम्बकम”, “मॉं “आदि अनेक विषय -वस्तु पर प्रतियोगिता आयोजित हुईं । जिसे तीन समूहों में बॉंटा गया। कक्षा- IV/V -‘अ’ कक्षा VI /VII -‘ब’ कक्षा VIII/IX/X-स।
समूह ‘अ’ में कक्षा -V ‘अ’के विषय वस्तु में शामिल “Say no to crackers ” में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें नितिन, सुमैला , जाह्नवी , समर्थ, नेहा, अयान , अमृत आयुषी , निष्ठा , रुद्रांश, देवराज और ईशान के द्वारा बनाया गया जिसमें यह बताया गया कि पटाखे न जलाएं एवं प्रदूषण से पर्यावरण को बचाएं। द्वितीय श्रेणी के अन्तर्गत कक्षा V’ब’ से छात्र -छात्राओं द्वारा “एकता”
को दर्शाया गया जिसमें हफ्सा, जोहा, शिवानी, संस्कृति, रिशभ, हुजैफा, शुशांत, अभिनव, अथर्व एवं हमदान के द्वारा दर्शाया गया।
समूह’ ब’ में कक्षा VII ‘अ’ के छात्राओं द्वारा “वर्ल्ड कप” में निशीथ प्रीति, नंदलाल पंडित, सावर्ण कुमार ऋतुराज , अनुराग कुमार , प्रिंस मिश्रा, प्रियांशु, अनिकेत कुमार, भविष्य रंजन, एवं बाल योगेश्वर राय द्वारा खेलों के महत्व को दर्शाया गया।
समूह ‘ स’ से कक्षा ‘नवीं खण्ड ‘स’ की छात्राओं द्वारा ‘आदित्य एल -1’में प्रथम श्रेणी की विजेता घोषित हुई जिसमें सिमरा, प्रार्थना, रक्षिंदा, बुशरा, श्रीद्धिका , अभ्या, पूजा , रितिका, अयांशा ,फातिमा एवं इशराक द्वारा दर्शाया गया।
द्वितीय श्रेणी के विजेता में ‘G-20 वसुधैव कुटुम्बकम ‘ रंगोली प्रतियोगिता मे अमृत मेधा, राजनंदिनी, हबीवा,खुशी गोयल, गुनगुन, आयुषी, जीया, अनुष्का, वैष्णवी, रिया एवं रिशिका घोषित हुई। प्रतियोगिता के सफल संचालन में कला शिक्षिका प्रीति सिन्हा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका का सराहनीय योगदान रहा।