एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी मरीज की हालत की अद्यतन जानकारी।
दरभंगा, 22 जनवरी 2022 :- एनआईसी दरभंगा में जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से डेडीकेटेड कोविड सेंटर, परीक्षा भवन जिला स्कूल, दरभंगा एवं डीएमसीएच, दरभंगा में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्रबंधन हेतु कोविड-19 एप्प का शुभारंभ किया गया।
इस एप्प में भर्ती होने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन नंबर, उनके नाम-पता, भर्ती की तारीख, बेड नंबर, उम्र, पिता के नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर एवं एक अटेंडेंट का मोबाइल नंबर डाला जाएगा और जैसे ही सबमिट किया जाएगा दाहिने और बने हरे रंग का बेड संख्या वाले एक खाना स्वत: लाल रंग का हो जाएगा।
इस एप्प में मरीज के पल्स रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, (spo2)एसपीओ-2 %, ऑक्सीजन दर, श्वसन दर की स्थिति सुबह शाम अद्यतन की जाती रहेगी।
यदि मरीज का बेड कभी शिफ्ट किया जाता है तो हरे रंग के खाने में आबंटित नया बेड दिखने लगेगा और एप्प में प्रविष्टि होते ही दोनों मोबाइल नंबर पर एस एम एस के माध्यम से मरीज एवं मरीज के अटेंडेंट को अद्यतन जानकारी मिलती रहेगी, इससे अटेंडेंट को डीएमसीएच या डीसीएचसी में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दाएं तरफ के हरा खाना प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध बेड की संख्या के अनुसार नंबर सहित अंकित है।
यह एप आज से क्रियान्वित हो गया है।
इस अवसर पर एनआईसी में सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, डीएमसीएच के प्राचार्य के0एन0 मिश्रा, डीएमसीएच के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ0अनिल कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार, जिला आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।