दरभंगा, 12 मई 2022 :- आगामी माह में बाढ़ की संभावना को देखते हुए दरभंगा शहरी सुरक्षा तटबंध एकमी-सिरनियाँ तटबंध का निरीक्षण जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जल संसाधन विभाग, दरभंगा प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सत्यम सहाय के साथ किया।
 
निरीक्षण के दौरान तटबंध सुरक्षा हेतु लगाये गये पत्थर के समीप घास-फूस एवं उगे हुए झाड़ की सफाई कराने तथा रैट हॉल्स एवं फोक्स हॉल्स को बन्द करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, दरभंगा प्रमण्डल को दिया। साथ ही बाढ़ के पूर्व पर्याप्त संख्या में बालू भड़े बैग का भंडारण रखने का निर्देश दिया।
 
तटबंध निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नदी की ओर एक रैयत द्वारा पाँच से छः फीट की चाहरदिवारी उठाकर उसमें मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। संबंधित रैयत के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
 
सिरनियाँ तटबंध के 0.5 किलोमीटर पर अवस्थित सलुइस गेट से निकलने वाले नाला की सफाई कराने के लिए दरभंगा नगर निगम को आदेश दिया गया। साथ ही अंचलाधिकारी, बहादुरपुर को उक्त नाला की अतिक्रमित जमीन का सर्वेक्षण करवाकर शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने का निर्देश  दिया गया।