दरभंगा, 04 मई 2022 :- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आज कमला नेहरू पुस्तकालय में पंचायत चुनाव के पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग के रखे गए ई.वी.एम का निरीक्षण किया गया।
      निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप ई.एम.एम का भंडारण किया गया है या नहीं।
     गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में प्रयुक्त इन्हीं ईवीएम से नगरपालिका का चुनाव कराने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त है।
     उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं निर्वाचन शाखा तथा ई.वी.एम कोषांग के कर्मीगण उपस्थित थे।