दरभंगा, 02 जून 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, कादिराबाद, दरभंगा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये साफ-सफाई करवाने के निदेश का अनुपालन पूर्ण नहीं पाया गया। साथ ही जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से दिये जाने वाले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति भी अपेक्षाकृत कम पायी गयी।
इसके लिए जिला योजना पदाधिकारी, दरभंगा नवीन कुमार, जिला प्रबंधक, जिला निबंधन- सह- परामर्श केन्द्र एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को अपेक्षित प्रगति लाने की हिदायत देते हुए उनके प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारीगण एवं जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के कर्मीगण उपस्थित थे।
02 Jun 2022