दरभंगा, 16 मार्च 2022 :- दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दरभंगा के पास दिनांक – 11/12 मार्च 2022 के रात्रि में, जो आगजनी की घटना घटित की गई थी, उसका आज जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा स्थल निरीक्षण एवं आग में जले हुए दुकानों का भी मुआयना किया गया। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना।
        उन्होंने स्थल पर उपस्थित अंचलाधिकारी, सदर को आगजनी में घटित घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा हेतु अभिलेख तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
         उक्त अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर कृष्ण नंदन कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, अंचलाधिकारी, सदर, थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।