#MNN@24X7 दरभंगा, 07 अक्टूबर 2022 :- जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी सुंधाशु को शुक्रवार को जीविका कर्मियों द्वारा अंगवस्त्र व पाग पहना कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
बता दें कि मुकेश तिवारी का स्थानांतरण जीविका के जिला परियोजना समन्वयन इकाई, दरभंगा से राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई, पटना में हो गया है, उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। उनके नेतृत्व में दरभंगा जीविका ने सभी पैमानों पर बेहतरीन कार्य किया है।
मौके पर उपस्थित डी.पी.एम रिचा गार्गी, सभी विषयगत प्रबंधक, युवा पेशेवर, लेखापाल, सामुदायिक समन्वयक व क्षेत्रीय समन्वयकों ने डी.पी.एम मुकेश तिवारी सुंधाशु के साथ कार्य करते हुए अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।
अनुभव साझा करने के दरम्यान कई कर्मी बहुत ही भावुक हो गये थे। सभी कर्मियों ने उन्हें प्रेरणा स़्त्रोत मानते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना भी की।
मौके पर विषयगत प्रबंधक राजा सागर, सौरभ कुमार, बिंध्य झा, संतोष कुमार, प्रवीर गुप्ता, कुणाल किशोर युवा पेशेवर तृषा, शुभम, अभिनय, दीपक सहित अन्य दर्जनों कर्मी मौजूद थे।