#MNN@24X7 दरभंगा, 13 सितम्बर, दरभंगा, एन.आई.सी में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में डेंगू से बचाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दूर्गापुजा, दिपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर आएंगे, इसलिए डेंगू के प्रति सावधानी बरतनी आवश्यक है। साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि वे पूरा बदन ढकने वाला कपड़ा पहने, अपने घर के छत एवं परिसर में रखे गये गमला, टायर,ट्यूब, कुलर या किसी बर्तन में जमा पानी नहीं रखें।
 
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी विद्यालय को निदेशित करने को कहा सभी विद्यार्थी फुलस्लीव ड्रेस पहनकर ही विद्यालय आवें, ताकि मच्छर काटने की संभावना कम से कम हो।
 
उन्होंने नगर आयुक्त कुमार गौरव को सभी वार्डों में सुबह एवं शाम नियमित फॉगिंग करवाने के निर्देश दिये। कुमार गौरव ने बताया कि उनके पास 50 छोटा एवं 02 बड़ा फॉगिंग मशीन उपलब्ध है।
 
उन्होंने सिविल सर्जन को नालियों में एन्टी लार्वा लिक्विड का स्प्रे करवाने के निर्देश दिये। डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) ने बताया कि कल तक स्प्रे मशीन आ जाने की संभावना है। एन्टी लार्वा टेनीफॉस लिक्विड मुजफ्फरपुर से मँगवाया जा रहा है।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि वैसी जगह जहाँ ज्यादातर समय आधी संख्या में  लोग एक-दूसरे के समीप बैठते है, वहाँ नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाए। इसी प्रकार नगर परिषद्, बेनीपुर एवं बिरौल को नियमित रूप से फॉगिंग कराने के निर्देश दिये गए। साथ ही सभी मुख्य चौक-चौराहों पर डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिये गये।
 
सिविल सर्जन ने बताया कि सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा की अध्यक्षता में 17 जुलाई 2023 को डेंगू एवं चिकिनगुनिया से संबंधित अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित आयोजित की जा चुकी है।
 
इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अनुमण्डलीय अस्पताल, बेनीपुर तथा रेफरल अस्पताल, मनीगाछी एवं जाले से 02-03 चिकित्सा पदाधिकारी को डेंगू एवं चिकनगुनिया पर 11 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर Clinical & Management Training दिया जा चुका है।
 
उन्होंने कहा कि अनुमण्डल अस्पताल, बेनीपुर में डेंगू एवं चिकनगुनिया मरीजों की जाँच हेतु 960 NS1 Elisa Test Kit & 160 NS1 Antigen Rapid Kit उपलब्ध है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथकिमक स्वास्थ्य केन्द्र में 02-02 बेड, अनुमण्डल अस्पताल, बेनीपुर में 10 बेड तथा रेफरल अस्पताल, जाले एवं मनीगाछी में 05 बेड मच्छरदानी युक्त तैयार है तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में Antigen Rapid Kit उपलब्ध है।
 
दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में 40 बेड मच्छरदानी युक्त डेंगू मरीज हेतु तैयार है। जिला मलेरिया कार्यालय में 4.5 किलोग्राम टेकनिकल मालाथियॉन फौगिंग हेतु उपलब्ध है तथा 02 फौगिंग मशीन कार्यरत है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु 19 हजार पम्पलेट तथा 47 क्लॉथ बैनर उपलब्ध कराया गया था, जिसका वितरण एवं प्रदर्शन कराया जा चुका है।
 
उक्त बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) शैलेश चन्द्र, बिरौल एवं बेनीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।