डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान ( डब्ल्यूआईटी) मे एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक महोदय *प्रोफ़ेसर बी.एस. झा* ने अपने अध्यक्षीय संबोधन से किया। छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए निदेशक महोदय ने महिलाओं के अधिकारों तथा सामाजिक उत्थान में उनके बढ़ते दायित्व पर प्रकाश डाला एवं समाज में मिसाल कायम करने वाली महिलाओं तथा उनकी उपलब्धियों से छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया और उन्हें भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में भाषण, पोस्टर, गूगल प्रश्नोत्तरी एवं कविता प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर आयोजित हुआ जिसमें पोस्टर प्रजेंटेशन में भव्या एवं अंशिका प्रथम स्थान पर रही अनन्या द्वितीय एवं सीमा, रहमति बेगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगिताओं में प्रियांशी प्रिया, स्मृति, अंजलि, अनन्या, भाव्या, दिव्या, आंचलश्री, प्रीति मिश्रा ने भी कीर्तिमान स्थापित किया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन एपीजेएकेडब्ल्यूआईटी की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी *डॉ रश्मि कुमारी* ने किया तथा उन्होंने ही धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं- भाव्या, आंचलश्री एवं संचिता ने किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
08 Mar 2022