ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्ववित्तपोषित इकाई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में अकादमिक सत्र 2022-26 तथा 2022-25 (LE) में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित:-

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में सत्र 2022-23 के लिए AICTE से प्राप्त Extension of Approval (EOA) मिलने के उपरांत हुए प्रबंध परिषद की बैठक में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी तथा बायोइनफॉर्मेटिक्स में सत्र 2022-26 तथा Lateral Entry (LE) 2022-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। इस संस्थान में दिनांक 05-08- 2022 से दिनांक 05-09-2022 तक नामांकन के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है । आवेदन करने की प्रक्रिया तथा तत्संबंधित संपूर्ण जानकारी संस्थान के वेबसाइट www.witlnmu.ac.in पर उपलब्ध है।

ज्ञातव्य हो कि संस्थान में नामांकन के लिए आमंत्रित आवेदन BCECE, Patna के काउंसलिंग के उपरांत रिक्त सीटों के विरुद्ध किया जाना है। उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी.एस.झा के द्वारा दिया गया। डॉ झा ने विशेष रुप से संस्थान के छात्राओं के लिए उपलब्ध Student Credit Card योजना तथा कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृत्ति का प्रावधान नामांकित छात्राओं के लिए उपलब्ध होने की जानकारी भी दी ।

माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश तथा व्यक्तिगत अभिरुचि से संस्थान में अध्ययन- अध्यापन की कतिपय नई सुविधाओं को जोड़ा गया है ।