दरभंगा। आज दिनांक 13 अगस्त, 2022 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर लैब में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाया गया।
देशभक्ति गीत एवं प्रदर्शनी को दिखाकर हुई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बीएस झा ने छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 14 अगस्त को विभाजन के दृश्य को सबके मानस पटल पे उजागर करते हुए लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की व्याख्या की ।
कार्यक्रम में कई छात्राओं ने भाव्या, स्वेता, संचिता (तृतीय सेमेस्टर) ने अपनी विचार सबके समक्ष रखें शिक्षकों में भी अपने विचार इस संदर्भ में रखते हुए आजादी पाने के संघर्षों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में हुआ और समापन राष्ट्रगान गाकर एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद कर किया गया।
13 Aug 2022