आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के एकमात्र अभियंत्रण संस्थान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा के प्रांगण में सत्र 2020-21 की छात्राओं के द्वारा शिक्षक पर्व का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय एवं सभी शिक्षकों के द्वारा भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति की गई साथ ही संस्थान के निदेशक एवं सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक महोदय ने छात्राओं को इस महत्वपूर्ण दिवस की बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के कई दिशा निर्देश दिए साथ ही शिक्षक पर्व मनाने का के पीछे का विचार, शिक्षण पेशे की गरिमा और युवा दिमाग तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करना बताएं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ की गई।