*क्विज, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में सफल 30 प्रतिभागियों का 13 अप्रैल को किया जाएगा सम्मान*
*शिक्षित, कुशल एवं देशभक्त बच्चे राष्ट्र के वास्तविक बुनियाद व संसाधन- प्रो विश्वनाथ*
*बाजितपुर-किलाघाट के बच्चे- बच्चियों के व्यक्तित्व का किया जाएगा सर्वांगीण विकास- डा चौरसिया*
डा प्रभात दास फाउंडेशन तथा डा अंबेडकर मॉडल स्कूल बाजितपुर किलाघाट दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में क्विज पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 80 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो विश्वनाथ झा, डा आर एन चौरसिया, मध्य विद्यालय, बाजिदपुर के विज्ञान शिक्षक सूर्यकांत जी, डॉ प्रेम कुमारी, विजय कुमार पासवान, शारीरिक शिक्षक राशिद अकील, ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर, किलाघाट के दशरथ ठाकुर, उमाशंकर पासवान, फाउंडेशन के राजकुमार गणेशन व अनिल कुमार सिंह, सत्यनारायण पासवान, नीरज श्रीवास्तव, सनोज पासवान व त्रिलोकनाथ चौधरी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सी एम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि यदि हम बच्चों को सही शिक्षा व मार्गदर्शन देकर सफल न बनाएंगे तो अगली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर- किलाघाट मोहल्ला में प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में नई चेतना के संचार हेतु आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षित, कुशल एवं देशभक्त बच्चे राष्ट्र के वास्तविक बुनियाद एवं मानवीय संसाधन हैं।
विषय प्रवेश कराते हुए सी एम कॉलेज के इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि महाविद्यालय इस मोहल्ला को गोद लेकर इसके चहुँमुखी विकास हेतु प्रयासरत है। इस क्रम में विभिन्न संगठनों एवं सरकारी कार्यालयों से मदद ली जा रही है। शीघ्र ही सैनिक स्कूल, सिमुलतला स्कूल, आर के मिशन,आर्मी स्कूल व नवोदय आदि विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु योग्य शिक्षकों का मार्गदर्शन लिया जाएगा।
अंबेडकर युवा केंद्र के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने आयोजन हेतु फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा न केवल निखरती है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है।
राजकुमार गणेशन ने बताया कि बच्चों ने पर्यावरण, जनसमस्या, पेड़- पौधे, फूल-पत्तियों व पशु- पक्षियों आदि से संबंधित पेंटिंग बनाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जबकि क्विज प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति, डा अंबेडकर, रामनवमी व रमजान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।
अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। विद्यालय की संचालिका डा प्रेम कुमारी के स्वागत एवं संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक उमा शंकर पासवान ने किया।