दरभंगा। दिनांक 23/ 06 /2022 को भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा मब्बी स्थिति जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में माँ भारती के सपूत ,जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष ,भारतीय राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासिस करने वाले श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण ,उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ,नगर विधायक संजय सरावगी, विधानपार्षद हरि सहनी इस अवसर पर मौजूद थे। जीवछ सहनी ने कहा जिनके कारण ही गूँजता है गगन भेदी नारा “जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है “वह धारा 370 लगाने का ज्वलंत विरोध कर रहे थे और जब देश की उस समय की सेक्युलर सत्ता नहीं मानी तो उन्होंने कश्मीर कूच का एलान कर दिया था ।भारत माता का यह सपूत कश्मीर तो चला गया लेकिन जिंदा वापस नहीं लौट सका।आज हम लोग बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि देते है
अपने संबोधन में दरभंगा के *सांसद गोपाल जी ठाकुर* ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की एकता-अखंडता की रक्षा हेतु उनका बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। उन्होंने ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर आज देश उनको याद कर रहा है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि डा. मुखर्जी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति और देश की एकता-अखंडता व सुरक्षा के साथ उनकी खिलवाड़ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज दी थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे, और इसके लिए उन्होंने स्वयं को बलिदान किया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए समर्पित रहा। वह जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित कराया। देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी।
बलिदान दिवस पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीर से धारा 370,35Aकी समाप्ति कर डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है।
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है ये गगन भेदी नारा जब भी गूंजता है हर देश भक्त के रौंगटे खड़े हो जाते है ।भुजायें फड़कने लगती है तथा लहू में राष्ट्रभक्ति का ज्वार लावा बनकर दौड़ने लगता है जिन अमर हुतात्मा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर हम ये नारा लगाते है आज उनका पुण्यतिथि हम बलिदान दिवस के रूप में मनाते है।
अपने संबोधन में विधानपार्षद हरि सहनी ने कहा कश्मीर को पूरी तरह से भारत का हिस्सा बनाने के लिए तथा धारा 370 के खिलाफ आज के ही दिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की धर्म निरपेक्ष राजनीति की बलि चढ़ा दिए गए थे ।राष्ट प्रेम की ऐसी क्रूर सजा मिली थी कि आज तक देश को अपने इस आदर्श की मृत्यु का रहस्य जानने से वंचित रखा गया ।आज 370 धारा को हटा कर भारत सरकार ने सच्ची श्रद्धांजलि देने की कार्य की।।
धर्मशीला गुप्ता ने कहा हिन्दू विरोध के सुनामी ने कश्मीर की रक्षा के लिए स्वयं को स्वाहा कर दिया। इस अवसर पर सुजीत मल्लिक,ज्योति कृष्ण झा लवली,संजीव साह ,कन्हाई पासवान,ध्रुव मंडल,मीना झा ,बालेन्दु झा ,मीना प्रसाद,पप्पू गुप्ता ,बिनोद सिंह,विजय चौधरी,तनवीर हसन,संजय महतो,प्रमोद चौधरी, मदन झा आदि उपस्थित थे।