#MNN@24X7 दरभंगा, सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों के तबादला एवं पदस्थापना को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग के बीच राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के तबादले के लिए नई नीति का घोषणा किए जाने के निर्णय का जदयू के महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने स्वागत किया है। मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि इस नीति की घोषणा होने से ना सिर्फ शिक्षकों का तबादला सुलभ हो सकेगा, बल्कि इसके बाद शिक्षक दंपति एक ही स्कूल में काम कर सकेंगे। ऐसे शिक्षकों को जहां अनचाहे पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित सुधार संभव हो सकेगा।

उन्होंने शिक्षकों के तबादले की नीति की घोषणा को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि इस नीति में महिलाओं, दिव्यांगों एवं शिक्षक दंपतियों सहित जिन शिक्षकों के आश्रित किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं अथवा लाचार हैं, उनके लिए तबादले में सुलभ पसंद का विकल्प रहने से समाज में एक अलग संदेश जाएगा। प्रो चौधरी ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शिक्षकों को होने वाली कठिनाईयों के मद्देनजर आपसी मंत्रणा के आधार पर निर्णय लेने से शिक्षा क्षेत्र में स्वस्थ वातावरण का निर्माण होना अवश्यंभावी है।