तारालाही(बहादुरपुर), 25 फरवरी 2022। बनर्घटी नवटोलिया(तारालाही) शमशान के रास्ता का दबंगो के जरिये बाधित करने व लखनसार भिड़ा (तारालाही) में शमशान के रास्ता के अतिक्रमण को लेकर तारालाही चाँदनी चौक स्थित समुदायिक भवन में ग्रामीणों की बैठक मदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, भाकपा(माले) लोकल सचिव विनोद सिंह , मो सफिकुल आदि ने भी शिरकत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि सैकड़ो वर्षों से शमशान के रूप में इस्तेमाल हो रहें जमीन को भू-माफिया-अफसर-प्रशासन के नापाक गठजोड़ के जरिये कब्जा किया जा रहा हैं। तारालाही के बनर्घटटी नवटोलिया व लखनसार भिड़ा के शमशान को दबंग लोग कब्जा कर रहें, लोगों के रास्ते को बाधित किया जा रहा हैं। शमशान को अतिक्रमण मुक्त करने के सवाल पर ग्रामीणों का आवेदन अंचलाधिकारी को एक महीने पहले दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ । इस सवाल पर 28 फरवरी को बहादुरपुर अंचलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों का प्रदर्शन होगा। विनोद सिंह ने कहा कि गम्भीर मामला हैं, बिहार सरकार ज़मीन की खरीद-बिक्री करवाया जा रहा हैं। दोनों श्मशान का सीमांकन होने तक आंदोलन जारी रहेगा।