दरभंगा। गिरिन्द्र मोहन पथ अवस्थित मेसर्स दगरू सेठ ज्वेलर्स को मिली धमकी के बाद प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् ने चिंता व्यक्त करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात की। परिषद् के अध्यक्ष अजय कुमार पोद्दार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्णनंदन कुमार से मिलकर दगरू सेठ ज्वेलर्स को मोबाईल पर मिले मैसेज का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की है।
परिषद् के द्वारा बताया गया कि पुलिस ने त्वरित एवं ठोस कारवाई का आश्वासन दिया है। तत्काल उन्होनें थाना को निर्देश देकर उनकी दुकान के पास सुरक्षा कर्मियों की बहाली करवा दी है। पुलिस पदाधिकारी ने यह भी संदेश दिया है कि इन सब बातों से किसी डर या भय की आवश्यकता नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन और सचिव अभिषेक चौधरी शामिल थे।
17 Jun 2022