सिविल सर्जन ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

#MNN@24X7 दरभंगा. सीएस डॉ अनिल कुमार ने नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो चक्र का जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन हायाघाट स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया से किया गया. मौके पर सीएस ने बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलाई जाएगी, इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.  इस कार्यक्रम के तहत एक भी लक्षित बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.

कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के 22 जिलों में चलाया जा रहा है. पूर्व मे यह अभियान 18 तारिख से प्रस्तावित था, परन्तु जिउतिया पर्व होने की वजह से राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार आज से शुरू की जा रही है. 

छह लाख बच्चों को दी जाएगी खुराक

डीआईओ डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में 722643 घरों में लगभग 670165 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 1742 घर-घर टीम, 174 ट्रांजिट टीम, 50 मोबाइल टीम,646 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित कर लगाया गया है. इसके लिए 135 सब डीपो बनाए गए हैं, जहां से टीका कर्मी वैक्सीन एवं आइस पैक का उठाव करेगें. जिला के सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अनुश्रवण को लेकर प्रखंड आवंटन कर संध्याकालीन बैठक में भाग लेने के लिए बताया गया है. 

पड़ोसी मुल्क में पोलियो के केस

डीआईओ ने बताया कि अभी पड़ोसी मुल्कों में पोलियो का केस पाए जा रहे हैं, जिस कारण यहां भी लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना अति आवश्यक है. बताया कि प्रचार- प्रसार के लिए सभी प्रखंड को पोलियो का बैनर -पोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है और गतिविधि कराई है. मौके पर डीएमओ डॉ जेपी महतो, प्रभारी चि. पदा. डा बसंत पंचानन, सीडीपीओ प्रभा रानी, एसएमओ डॉ अमित मोहिते, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्र, चाई प्रतिनिधि विजय पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम नारायण यादव, बीसीएम वेद प्रकाश, बीएमसी जरी शेर, एएनएम, आंगनवाड़ी, आशा आदि उपस्थित थे.