#MNN@24X7 दरभंगा, 15 अक्टूबर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में बताया गया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में दरभंगा जिला गजेटियर का पाण्डुलिपि तैयार करने हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी, दरभंगा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति का एवं उसके अधीन विषयवस्तु के अनुरूप उप समितियों का गठन किया गया है।
 
समिति में श्री रितु राज, Senior Advisor Etchers Private Limited, श्री विपुल किरण सिंह, M.D Etchers Private Limited एवं श्री संजय कुमार सिंह, वरीय शोध पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा दरभंगा के डॉ. मंजर सुलेमान, सहायक प्रध्यापक, डॉ. जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा, डॉ. अमिताभ कुमार, प्रध्यापक, विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, एवं डॉ. अनुरंजन कुमार, प्रध्यापक, विश्वविद्यालय, भूगोल विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा शामिल हैं।
 
समिति में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित 20 अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
  
बैठक में श्री रितु राज द्वारा बताया गया कि दरभंगा का प्रमाणित गजेटियर 1964 का है, बिहार सरकार समयानुकूल अद्यतन गजेटियर प्रकाशित कराना चाहती है, इसके लिए पटना एवं दरभंगा को पायलट जिला के रूप में लिया गया है। इसके लिए जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ राज्य स्तरीय समिति भी बनायी गयी है, जिला से प्रारूप का अनुमोदन हो जाने पर राज्य स्तरीय समिति इस पर अध्ययन करेंगी, तत्पश्चात् अनुमोदन करेंगी। उन्होंने गजेटियर की विषयवस्तु एवं रूपरेखा प्रस्तुत की।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला का गजेटियर ऐसा हो, जिसे पढ़ने पर दरभंगा के इतिहास की पूरी जानकारी मिले। एक नजर में किसी भी विषय की बातें शुरू से अब तक की समझ में आ जाए और इसका आधार 1964 हो, इस गजेटियर का डाटा शामिल रहे। गजेटियर में इतिहास के चित्रण के साथ-साथ क्रमानुसार विकास एवं बदलाव को रेखांकित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए दरभंगा के अन्य विद्वानों द्वारा दरभंगा पर लिखित पुस्तक की भी सहायता ली जा सकती है। बताया गया कि गजेटियर तैयार करने के लिए 13 महीने का समय निर्धारित किया गया है।
 
बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।