#MNN@24X7 दरभंगा, 17 अक्टूबर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बंधित योजनाओं एवं उनको दिये जाने वाले लाभ एवं मुआवजा की प्रमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा ललन मोहन प्रसाद, जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन, जिलाधिकारी, समस्तीपुर योगेन्द्र सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अवकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर हृदयकान्त, उप विकास आयुक्त, दरभंगा अमृषा बैंस, उप विकास आयुक्त मधुबनी एवं समस्तीपुर तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सदस्य द्वारा छात्रवृति योजना, आवास योजना, रोजगार गारंटी योजना, छात्रावास योजना, स्वरोजगार व स्वउद्यम हेतु बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति, शिक्षा ऋण से संबंधित योजनाओं की जिलावार समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग व बैंकिंग के आँकड़ों की अस्पष्टता के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आँकड़ों में सुधार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु 30 दिनों का समय दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति के विकास व कल्याण के लिये तथा उन्हें सशक्त करने व उनके आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर मुर्त रूप में ससमय उतारने का आग्रह किया।
बैठक में संयुक्त सचिव,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, दरभंगा/मुजफ्फरपुर एवं सारण जिला के लिए निदेशक एस.के. सिंह, अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।
बैठक के पूर्व एवं बैठक के पश्चात् माननीय सदस्य ने अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों एवं लोगों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
जिलाधिकारी, दरभंगा ने इस अवसर पर माननीय सदस्य को बधाई दी तथा अपने पदाधिकारियों को अपने आँकड़े दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने माननीय सदस्य को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस तरह की समीक्षा से योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी लाभ पहुँचता है।
17 Oct 2022