-टीबीडीसी सभागार में अपग्रेटेड अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

दरभंगा,8 सितंबर । जिले में अब अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं, नवजात शिशुओं और बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसको लेकर टीबीडीसी सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करने वाली एएनएम जो मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित हैं के साथ प्रखंड स्तर पर नामित चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचम, बीसीएम प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी को अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल की तकनीकी पहलुओं और उसके बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

बतौर ट्रेनर केयर के अविकल्प मिश्रा ने कहा कि सरकार के सुरक्षित संस्थागत प्रसव और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं के साथ ही नवजात शिशु और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है. प्रशिक्षण के बाद सभी मास्टर ट्रेनर बेहतर तरीके से इस एप का इस्तेमाल करेंगें, ताकि मातृ- शिशु स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सके.

मातृ शिशु की होगी बेहतर देखभाल–

डीएमएनई श्रीकांत शरण ने बताया अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, एएनसी जांच का विवरण, प्रसव के परिणाम, सीएचसी प्रसवोत्तर देखरेख, शिशु की देखभाल, मातृ मृत्यु सूची, शिशु जन्म के सीधा पंजीकरण के साथ ही शिशु स्वास्थ्य की भी ट्रैकिंग हो सकेगी. बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल संभव हो सके और नियमित टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ही अनमोल एप बनाया गया है. इसमें पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहता है, जिससे कार्यों में सही गति आएगी.

आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर पंजीकरण–

डीआइओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के पंजीकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसमें प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र की जितने भी गर्भवती माता, नवजात शिशु आते हैं या चिह्नित होते हैं उनको यथाशीघ्र आरसीएच पोर्टल पर इंट्री करने के लिये निर्देश दिया गया है.