दरभंगा मब्बी ओपी अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और तथाकथित असामाजिक तत्वों के बीच हुई भयंकर मारपीट।इस मारपीट में दो छात्रों के घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किया शांत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। उसी दरमियान कुछ असामाजिक तत्वों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर लाठी डंडा तथा पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। मामले को बिगड़ता देख कर इंजीनियर कॉलेज के छात्रों ने भी बीच बचाव करते हुए जबाबी कार्रवाई की। मामले की जानकारी थाना को मिलते ही थाना ने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया।जानकारी के अनुसार इस कांड में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र बुरी तरह से घायल हैं।