#MNN@24X7 दरभंगा। कभी कंपनी पैसे लेकर भाग जाती है तो कभी कंपनी के स्टाफ। आखिर जाते कहां है यह लुटेरे गरीबों के रूपये लूट कर। यह ताजा मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भारत फाइनेंस कंपनी का है। जहां प्राप्त सूचना के मुताबिक स्टाफ ने ही कंपनी के ₹4 लाख लूट लिये और हो गया है फरार।

यह खबर दरभंगा शहर के कादिराबाद में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के ब्रांच से है। जहां के स्टाफ कंपनी के 4 लाख रुपया लेकर हो गए हैं चंपत। जब इस बात की सूचना कंपनी के ही लोगों ने विश्वविद्यालय थाना को दी पुलिस तुरंत ही जांच में जुट चुकी है।

कंपनी के इकाई प्रबंधक प्रभु साह से हुई बातचीत में पता चला कि इस ब्रांच के खुले एक साल हो गये हैं जबकि काम इससे पहले से चल रहा है। और कंपनी से लगभग 3000 लोग जुड़े हुए हैं। यह कंपनी ऋण मुहैया करवाती है। कंपनी के 3 स्टाफ लालू महतो पप्पू शर्मा और अनूप कुमार ने मिलकर 4 लाख से अधिक रुपए गायब कर दिये हैं। जब उनसे संबंधित थाना को ब्रांच तथा उसके सुरक्षा संबंधी जानकारी दिये जाने से संबंधित सवाल किए गए तब उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

अब तो सारी बातों का जवाब जांच के उपरांत ही मिल पाएगा और तभी हम समझ पाएंगे कि गरीबों का पैसा कब उनकी जेब में वापस आएगा। जबकि कोरोना के बाद लोगों की आर्थिक हालत वैसे भी बहुत खराब चल रही है। गरीब लोग पाई पाई करके अपने खाते में जमा कर रहे हैं। पुलिस की सक्रियता को देख कर तो लगता है कि जल्द ही मामले का समाधान कर दिया जाएगा।