#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला की राजधानी दरभंगा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उमंग देखा जा रहा है. दरभंगा के इस्कॉन मंदिर में भक्त सुबह से कृष्ण की भक्ति में लीन हैं. आज गृहस्थ जीवन में रहने वाले लोग बाल गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहे हैं.
इस्कॉन मंदिर में भजन कीर्तन का दौर चल रहा है. भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की भी चर्चा हो रही है. इस्कॉन मंदिर के पुजारी बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने विभिन्न लीलाओं से पूरे विश्व को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि बाल गोपाल का जन्मोत्सव पर हम सभी को भी अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की रंग-बिरंगी झांकियां भी लगी हैं.
दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा. इस्कॉन मंदिर की सजावट देखते ही बनती है. श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं