दरभंगा। एनएच 57 में गंगवारा स्थित खुला रुकमणी पेट्रोल पंप।आपको बता दें कि इस रास्ते में पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण कई लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती थी। इसी के मद्देनजर यहां पर यह पेट्रोल पंप खोला गया है आज इस पेट्रोल पंप के उद्घाटन में मुख्य अतिथि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रमुख नवीन कुमार के साथ नगर विधायक संजय सरावगी हायाघाट के विधायक एमएलसी अर्जुन साहनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जब वहां पर पेट्रोल भरने वाले लोग पहुंचे पंप पर उनसे भी जानने का प्रयास किया गया कि इस पेट्रोल पंप के खोलने से आम लोगों को कितना राहत मिलेगा इसका जवाब देते हुए वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि इस जगह पर पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस रास्ते से जाने वाले सभी लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक साबित होगी यह पंप ।