दरभंगा के प्रेमजीवर पंचायत के बेदीपट्टी गांव में आग लगी।
जिसमें लालटून पासवान और विनोद पासवान के घर जल के खाक हो गये। बहादुरपुर 7/3जिला परिषद प्रतिनिधि सह उप-प्रमुख हरि पासवान ने स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और क्षति का आंकलन करते हुए अंचलाधिकारी बहादुरपुर से तत्काल आपदा मद से राहत राशि, पॉलिथीन शीट देने की मांग किया।