दरभंगा। जी हां दरभंगा जिला के ओपी मब्बी थाना अन्तर्गत रहने वाले ग्रामीणों ने थाना पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की चौरचन की रात्रि दूसरे गांव से आए मेहमान को कनपटी पर बंदूक तानकर मब्बी थाना के ड्राइवर और मुंशी जबरन मोटर साइकिल समेत थाना ले गए। फिर वही मोटरसाइकिल की डिक्की में शराब की बोतल डालकर उनके मेहमान को शराब तस्कर बनाकर और केस करके साजिश के तहत फ़सा दिया ह।

वही इसी मामले को लेकर वे लोग दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध में आवेदन देकर इस मामले से अवगत भी करवाया।

इधर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया हैं कि जो आरोप लगाया गया हैं वह बहुत ही गंभीर हैं। इसी की लेकर सर्कल इंस्पेक्टर को जाँच का निर्देश दे दिया गया हैं। सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है। बहुत जल्द जाँच रिपोर्ट आ जाएगी। वही जो भी मामले में दोषी होगा उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।