तरडीह, सिंघवारा, kyoti, जाले मनिगाछी के 75 किसानों को मखाना विकास योजना 23_24 अंतर्गत मखाना बीच जिला उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया।
#MNN@24X7 दरभंगा, जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माखना विकास योजना के तहत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बीज वितरण कार्यक्रम में आज स्वर्ण वैदेही का बीज किसानों को दिया गया। इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने की सरकार को मंशा है। मखना का अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय पटल पर मांग बढ़ रहा है अतः किसान यदि इस फसल की खेती करते है तो निश्चित रूप से इसका फायदा होगा।
जिला उद्यान विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मखाना उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण एवं लाभार्थियों के मध्य मखाना बीज का वितरण किया गया।इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा दिव्यांशु शेखर ने बताया की मखाना फसल मिथिलांचल के लिए वरदान है। मखाना की पहचान पान माछ और मखाना कालातीत से रहा है। विगत वर्षों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों, किसानों के अथक परिश्रम और मखाना में उपलब्ध गुन को देखते हुए देश और विदेश में इसकी मांग काफी बढा है। ऐसे में किसानों को अवसर है कि अपने प्रषेत्रों में मखाना का उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।