दरभंगा, 06 फरवरी 2022 :- उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दरभंगा जिला के 118 भूमिहीन लाभुकों को भूमि चिन्हित करते हुए उन सबों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन लाभुकों में बेनीपुर प्रखण्ड के 27, बहेड़ी प्रखण्ड के 17, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 15, किरतपुर प्रखण्ड के 28, केवटी प्रखण्ड के 09, मनीगाछी प्रखण्ड के 07, हायाघाट प्रखण्ड के 05, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 04 तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के 06 भूमिहीन लाभुकों को भूमि के साथ साथ आवास का लाभ प्रदान किया गया।
06 Feb 2022