शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा।
दरभंगा, 08 फरवरी 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 के 08 फरवरी 2022 को छठे दिन की परीक्षा, दरभंगा जिला के कुल 54 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के हिन्दी विषय में आवंटित कुल 9,794 परीक्षार्थी में से 9,595 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 199 अनुपस्थिति रहे तथा वाणिज्य संकाय के हिन्दी विषय में आवंटित कुल 6,247 परीक्षार्थी में से 6,090 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 157 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय में आवंटित कुल 2,399 परीक्षार्थी में से 2,333 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 66 अनुपस्थित रहे तथा वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय में आवंटित कुल 932 परीक्षार्थी में से 897 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 35 अनुपस्थित रहे।
इसके साथ ही आवंटित 19,372 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 18,915 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।