maithilinewsnetwork

दरभंगा, 25 जून 2022 :-  माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री नितिन नवीन के कर कमलों से कल 26 जून को दरभंगा में पथ निर्माण की 12 योजनाओं का उद्घाटन जबकि एक योजना का शिलान्यास किया जाएगा।
योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास पथ प्रमंडल दरभंगा के कार्यालय परिसर में 2:00 बजे अपराह्न में किया जाएगा।
  
इसके पूर्व समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में अपराह्न 12:15 बजे से विभागीय पदाधिकारियों के साथ पथ निर्माण/ राष्ट्रीय उच्च पथ/ पुल निगम एवं पथ विकास निगम की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
    
अपराह्न 5:30 बजे माननीय मंत्री द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट के निकट निर्मित पुल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके उपरांत अपराह्न 6:30 बजे हराही पोखर के समीप आयोजित विद्यापति मार्ग के नामकरण समारोह में वे भाग लेंगे।