दरभंगा। दिनांक 10 मई 2022 स्थान सुनकी बाजार चिकनी गांव ढलान रिसॉर्ट के प्रांगण में,रोज द मेडिसिटी शुक्ला ब्लड बैंक के दूसरे एनुअल फंक्शन के उपलक्ष में संस्थापक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला जी और डॉक्टर रोजी शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में दरभंगा जिला के अंतर्गत समस्त रक्त वीरों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा,मंत्री मदन साहनी,सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी मिश्री लाल यादव, एमएलसी अर्जुन सहनी एवं चिकित्सा जगत के कई गणमान्य डॉक्टर उपस्थित हुए।इस मौके पर संस्था के द्वारा अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं इस मौके पर सभी अतिथियों को डॉ मृदुल कुमार शुक्ला एवं डॉक्टर रोजी शुक्ला के द्वारा चादर मोमेंटो और वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अतिथियों के द्वारा दरभंगा में रक्तदान से जुड़े सभी संगठन के रक्त वीरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर दरभंगा की कई जानी-मानी हस्तीयां भी उपस्थित हुए। जिनको रोज द मेडिसिटी शुक्ला ब्लड बैंक के इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के संस्थापक राजीव प्रकाश मधुकर,रेशमी कुमारी,डॉली कुमारी, नीरज सिंह, चंदन वर्मा, प्रभात प्रसाद, तथा प्रमोद कुमार गुप्ता जिन्होंने लगातार दो साल में तीन बार रक्तदान किया। इन सभी रक्त वीरों को रोज द मेडिसिटी ब्लड बैंक के संस्थापक श्रीमान डॉ मृदुल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सभी माननीय अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर बजरंग दल रख समूह के संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि जिस प्रकार रोज द मेडिसिटी शुक्ला ब्लड बैंक कम समय में अच्छे कार्य करते हुए दरभंगा जिला के हर कोने में रक्त वीर को साहस देकर रक्तदान करने की ऊर्जा प्रेरित किया और बहुत कम समय में रोज द मेडिसिटी ब्लड बैंक आज पहचान के मोहताज नहीं है।आज दरभंगा जिला में ही नहीं पूरे उत्तर बिहार में रोज द मेडिसिटी ब्लड बैंक एक आइकॉन के रूप में जाना जा रहा है। इसका श्रेय रोज द मेडिसिटी के संस्थापक श्रीमान डॉ मृदुल कुमार शुक्ला एवं इस संस्था में जुड़े सभी कार्यरत सदस्यों का श्रेय जाता है। साथ में मधुकर ने यह भी कहा कि जिस प्रकार डॉ मृदुल कुमार शुक्ला जी रक्त वीरों के बीच में स्नेह और प्यार के साथ सम्मान दे रहे हैं। इससे हम रक्त वीरों का मनोबल बढ़ता है और मान सम्मान भी बढ़ता है। इस प्रकार के सम्मान कई प्रकार के परिणामों के बाद मिलता है और आज रोज द मेडिसिटी शुक्ला ब्लड बैंक के दूसरे एनुअल फंक्शन में जिस प्रकार सभी रक्तदान समूह के रक्त वीरों को सम्मानित किया गया। इसके लिए हम सभी रोज द मेडिसिटी शुक्ला ब्लड बैंक के संस्थापक मृदुल कुमार शुक्ला एवं उनके साथ जुड़े सभी कार्यरत अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं, आभार प्रकट करते हैं साथ ही कामना भी करते हैं कि आप सभी इस कार्य में लगे रहें इस कार्य में हम सभी दरभंगा के रक्त वीर आपके साथ हैं