#MNN@24X7 आज वत्स सेवा समिति बेगूसराय बिहार के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह वत्ससेवा समिति के संस्थापक रजनीश वत्स रानी शर्मा और भीम कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बेगूसराय जिला के टेगरा प्रखंड के आधार पुर गांव में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

साथ में सुरक्षित रक्तदान शिविर भी लाया गया। जिसमें लगभग 80 यूनिट ब्लड युवाओं ने अपना डोनेशन दिया। साथ में बेगूसराय के डीएसपी रविंद्र प्रसाद मोहन ने भी ब्लड दान किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय के डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद अनुमंडलीय पदाधिकारी राकेश कुमार अवर अनुमंडलीय पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर सभी अतिथियों को वत्ससेवा समिति के सदस्यों के द्वारा पाग चादर माला से सम्मानित किया गया। इसी मौके पर बैगूसराय डी एस पी बिहार के विभिन्न कोने कोने से आए समाज सेविक वीर समाज सेवकों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया। इसी कड़ी में दरभंगा जिला के आचार्य चाणक्य फाउंडेशन दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के संस्थापक राजीव प्रकाश मधुकर को यह दूसरी बार राज्य स्तरीय सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। समाज के बीच में सराहनीय कार्य करने एवं और असहायकों को सहायता पहुंचाते हैं। रक्त की कमी को पूरा करते हैं। उनके उतक्रीष्ट कार्य हेतू इस सभी सेवाओं का सम्मान करते हुए आज बेगूसराय जिला में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे राजीव प्रकाश मधुकर, दिव्यांग बैजनाथ कुमार और उमेश प्रसाद को सम्मानित किया गया।

वहीं इस मौके परड़ी एस पी डाक्टर रवीन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा जिस प्रकार रक्त वीर जगह जगह पर रक्तदान समूह लगाकर रक्तदान करवाते हैं और रक्त की पूर्ति करते हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। पहले रक्त के कारण ना जाने कितनी जाने गई। कितने परिवार बिखरे हुए हैं कितने ही बच्चे अनाथ हुए। अब इन रक्त वीरों के इस सराहनीय कार्य से अब रक्त की कमी बहुत कम दिखती है। इन सभी रक्त वीरों को अपनी तरफ से आभार प्रकट करता हूं। साथ में समाज के सभी वर्ग के लोग खासकर युवाओं को रक्तदान करना जरूरी है। क्योंकि रक्तदान करने से व्यक्ति निरोग होते हैं और शरीर से रोग दूर होता है। रक्तदान करने से हार्ट ब्लड प्रेशर सूअर जैसे बीमारी हार्ड अटैक जैसे बीमारियां नहीं होती है।

इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए रक्त वीरों में पटना, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, बक्सर, आरा, बलिया सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर दरभंगा इन सभी समाज सेवा के बीच में कार्य करने वाले समाज सेवकों को आज वत्स सेवा समिति की ओर से राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया वही इस सम्मान समारोह में वर्ष सेवा समिति के सदस्य अविनाश कुमार, शंभू चंदन, कृष्णा, मनीष, रणधीर राजन कुमार, बम बम, गोपाल सिंह, अतुल, रोहित सहित सभी का सराहनीय योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हुआ।