कल दिनांक 23 जनवरी 2022 दिन रविवार दरभंगा जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा दल की ओर से आस्थान मिर्जापुर मिथिला धाम गौशाला परिसर में गौ रक्षा दल के समर्थक प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वां जन्म उत्सव को अमृत उत्सव और पराक्रम दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कारवां अविनाश जी 100 जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद दरभंगा रिंकू जी उपस्थित हुए इस मौके पर बल उपासना केंद्र के तहत बजरंग दल की शाखा लगाई गई योग बयान आसन किया गया और वही जो पूरे देश भर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अमृत उत्सव के रूप में मना कर करना है इस कार्यक्रम को भी किया गया इस कार्यक्रम में सभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 11100 कुल मिलाकर सूर्य नमस्कार किया गया इस मौके पर प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर आने वाले कार्यकर्ताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया गया वही मौके पर सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित किया गया और भारत माता की जय वंदे मातरम और सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा इस मौके पर विभाग कारवां अविनाश जी ने कहा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था[8]। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। पहले वे सरकारी वकील थे मगर बाद में उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। उन्होंने कटक की महापालिका में लम्बे समय तक काम किया था और वे बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे थे। अंग्रेज़ सरकार ने उन्हें रायबहादुर का खिताब दिया था। प्रभावती देवी के पिता का नाम गंगानारायण दत्त था। दत्त परिवार को कोलकाता का एक कुलीन परिवार माना जाता था। प्रभावती और जानकीनाथ बोस की कुल मिलाकर 14 सन्तानें थी जिसमें 6 बेटियाँ और 8 बेटे थे। सुभाष उनकी नौवीं सन्तान और पाँचवें बेटे थे। अपने सभी भाइयों में से सुभाष को सबसे अधिक लगाव शरद चन्द्र से था। शरदबाबू प्रभावती और जानकीनाथ के दूसरे बेटे थे। सुभाष उन्हें मेजदा कहते थे। शरदबाबू की पत्नी का नाम विभावती था। वह इस मौके पर सा मंत्री रिंकू जी ने कहा आज के युवाओं को सुभाष चंद्र बोस के दिशाओं पर चलना चाहिए उनके दिखाए गए मार्गों पर चलना चाहिए आज देश की जो बिकती है घड़ी निकट आप परी है जो देश बर्बादी की ओर जा रही है आज हमारा युवा देश के प्रति और धर्म के प्रति जागरूक ना होगा तो फिर बीते हुए वह कल हम लोगों के सामने बहुत जल्द आने वाले हैं।
इस मौके पर उपस्थित तरुण जी अरविंद जी वार्ड 20 के संयोजक बम बम जी सुधांशु जी रॉकी जी पिंटू जी राहुल चौधरी जी संजीव जी बैजनाथ जी मनोज जी मनोज जी विकास जी लोकेश जी राहुल जी श्याम जी अमित जी मोहन जी लगभग 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।